



दिल्ली में उत्तराखंड परिवहन निगम की दो बसों पर एक एक लाख का जुर्माना लगाए जाने के बाद प्रबंध निदेशक ने रुद्रपुर व ऋषिकेश के सहायक महाप्रबंधकों से स्पष्टीकरण तलब किया है।दूसरी ओर दोनों बस चालकों के पास प्रदूषण प्रमाणपत्र होने के बावजूद जुर्माना लगाए जाने को लेकर उप महाप्रबंधक की अगुवाई में अधिकारियों की टीम दिल्ली भेजी गई है। वहीं दोनाें बसों से धुआं निकलने की वजह से एक एक लाख का जुर्माना लगाए जाने के बाद विभागीय अधिकारी इसे गैरकानूनी बता रहे हैं।
बता दें, एक दिन पूर्व दिल्ली में जांच के दौरान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने उत्तराखंड,यूपी, हिमाचल प्रदेश, पंजाब समेत कई राज्यों की बसों की औचक जांच की थी। इस दौरान बस चालकों के पास प्रदूषण जांच प्रमाणपत्र नहीं होने या फिर गाड़ियों से मानक के अधिक प्रदूषण निकलने की वजह से 67 गाड़ियों पर एक एक लाख का जुर्माना लगाया गया था।