



उत्तराखंड में आने वाले दिन परेशान करने वाले हैं। जिस तरह से कोरोना संक्रकिमतों की तादाद बढ़ रही है उससे तो यही लगता है। शुक्रवार की स्थिति पर नजर डालंे तो दोपहर तक 94 मामले पाॅजिटिव मरीजों के सामने आए हैं।
अब तक पहली दफा इतने अधिक मामले सामने आए हैं।
आज जो पाॅजिटिव मामले आए है उसमें अल्मोड़ा के 15, बागेश्वर और टिहरी में 8, देहरादून में 54, हरिद्वार व ऊधमसिंह नगर में चार, नैनीताल, पौड़ी व रुद्रप्रयाग में दो और पिथौरागढ़ में एक मामला शमिल है। इन आंकड़ों के साथ ही राज्य में संक्रमितों का आकड़ा 602 पहुंच गया है। सुखद यह भी है कि अब 89 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।