BJP शुरू करेगी शहीद सम्मान यात्रा- बीजेपी प्रदेश के 1734 शहीदों के घर जाएगी और उनके घर से एक मुठ्ठी मिट्टी लेकर आएगी. राजधानी देहरादून (Dehradun) में सैन्य धाम का निर्माण किया जा रहा है जिसमें उस मिट्टी का इस्तेमाल किया जाएगा.
उत्तराखंड में 21 अक्टूबर से बीजेपी सरकार शहीद सम्मान यात्रा की शुरुआत कर रही है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर का कहना है कि कांग्रेस पार्टी ने कभी सैनिकों का सम्मान नहीं किया ऐसे में भाजपा अब शहीदों के घर भी जाने जा रही है. यह गढ़वाल और कुमाऊं से अलग-अलग शुरू होगी. इसके लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 24 अक्टूबर को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले जाएंगे. यात्रा देहरादून में 27 नवंबर को पूरी होगी.