



नैनीताल : आपसी खुन्नस निकालने का ऐसा तरीका आपने आज तक सुना नहीं होगा इस खबर को पड़कर आपको हंसी भी आएगी और थोड़े से हैरान भी रह जाओगे, दरअसल यह घटना उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर कोतवाली की है। यहाँ पूरे इलाके में यह घटना काफी चर्चित हो रही है। लोग स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं कि एक भाई अपने दूसरे भाई के साथ आपसी खुन्नस निकालने के लिए इस तरह हरकत करेगा। दरअसल यहाँ एक शादी में 100 से भी ज्यादा ऐसे लोग पहुंच गए जिन्हें दूल्हा पक्ष की ओर से बुलाया भी नहीं गया था। इनके पास शादी के कार्ड भी मौजूद थे। इन लोगों से जब पूछताछ की गई तो पता चला कि दूल्हे के चाचा ने इन्हें कार्ड भेज कर शादी में बुलाया है। बताया जा रहा है कि दूल्हे के चाचा और दूल्हे के पिता की कोई पुरानी दुश्मनी है, इसी रंजिश के कारण दूल्हे के चाचा ने यह कदम उठाया। दूल्हे के चाचा ने फर्जी कार्ड छपाए और कई लोगों को भेज दिया। जिन्हें कार्ड भेजे गए उनमें अधिकतर मजदूर थे। इसके बाद दूल्हे के पिता पुलिस में पहुंच गए। दूल्हे के पिता ने रामनगर कोतवाली में अपने भाई सुरजीत मान पुत्र बजीर सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। रामनगर कोतवाली के एएसआई जयपाल चौहान ने जानकारी दी कि ऐसा शादी के माहौल को खराब करने के लिए किया हो सकता है, इस मामले में जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।