onwin giriş
Home उत्तराखंड राजनीति

 हल्द्वानी में शहर बिगड़ती यातायात व्यवस्था व अपराधिक घटनाओं की निगरानी के लिए 65 सीसीटीवी कैमरे होंगे दुरुस्‍त

 विधानसभा चुनाव से पहले शहर की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया जाएगा। पीएचक्यू व जिला विकास प्राधिकरण की ओर से साढ़े साढे 11 लाख रुपये का बजट स्वीकृत हो गया है। इस बजट से शहर के 40 खराब पड़े कैमरों की मरम्मत व 20 नए हाइ रिजाल्यूशन सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। हल्द्वानी में शहर बिगड़ती यातायात व्यवस्था व अपराधिक घटनाओं की निगरानी के लिए 65 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। इसमें 40 कैमरे खराब हो चुके थे।कैमरों की मरम्मत व नए कैमरे लगाने के लिए एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने पुलिस मुख्यालय व जिला विकास प्राधिकरण को पत्र भेजा था। शहर की सुरक्षा के लिए पीएचक्यू से नौ लाख व प्राधिकरण की ओर से ढाई लाख रुपये तथा ढाई लाख पुलिस विभाग को जारी हो गए है।

चुनाव से पहले पुलिस पूरे शहर के संवेदनशील स्थानों पर कैमरे लगाएगी। इनकी मानिटङ्क्षरग के लिए आधुनिक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। जहां पर तैनात कर्मचारी पल-पल होने वाली गतिविधियों पर नजर रखेंगे। कैमरे संचार विभाग की ओर से लगाए जाएंगे।यातायात व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण ,चैन स्नैचिग, चोरी नकबजनी जैसी घटनाओं पर अंकुश तथा गुमशुदा लोगों की तलाश, आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा, फरार अपराधियों को पकडऩा। एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने बताया कि खराब पड़े सीसीटीवी कैमरे जल्द सही कराए जाएंगे। इसके साथ ही 20 नए कैमरे शहर में लगाए जाएंगे। चुनाव से पहले यह काम पूरा हो जाएगा।

 

 

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.