आज शुकरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड दौरे पर है उत्तराखंड के राजधानी देहरादून के परेडग्राउण्ड में जनसभा को संबोधित करेंगे। लोकसभा चुनाव के एलान के बाद राज्य में उनकी यह दूसरी चुनावी रैली है। प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए 11 अप्रैल को होने वाले मतदान से पहले नमो की इस रैली को अहम माना जा रहा है। रैली के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
इसी के चलते भारतीय जनता पार्टी के बरिष्ठ नेताओं ने दवा किया है की इस कार्यकर्म में लगभग 50 हजार तक लोगों की पहुँचने का जायजा किया गया है कार्यक्रम तय के अनुसत बताया जा रहा है की पीएम 3 : 40 बजे जोलोग्रान्ट पहुंचेंगे और उसके बाद परेड ग्राउंड में लाया जायेगा।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश भाजपा नेतृत्व की ओर से राज्य में प्रधानमंत्री की चार सभाएं मांगी गई थीं, मगर अभी तक दो कार्यक्रम ही मिल पाए। प्रधानमंत्री 28 मार्च को रुद्रपुर में सभा को संबोधित कर चुके हैं और शुक्रवार को देहरादून के परेड मैदान में उनकी दूसरी चुनावी रैली होने जा रही है। रैली के लिए भाजपा नेतृत्व पिछले कई दिनों से तैयारियों में जुटा था। पार्टी पदाधिकारियों के साथ ही विधायकों को भी जिम्मेदारियां सौंपी गई। इस बीच गुरुवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत भाजपा नेताओं ने परेड मैदान में सभा स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।
40 मिनट तक रुकेंगे पीएम मोदी
कार्यकर्म के अनुसार बताया जा रहा है की पीएम मोदी परेड ग्राउंड में लगभग 40 मिनट तक जनता को सम्बोधित करेंगे। रैली के चलते आज पूरे देहरादून के मुक्यमार्गों पर बड़े वाहनों का रहेगा। साथ ही कड़ी सुरक्षा बी रहेगी।
किले बंदी करके सजाया गया है मैदान
पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे के चलते देहरादून के परेडग्राउंड को बड़े खूबसूरती से सजाया गया है मैदान के चरों और किलाबंदी कर दी गई है साथ ही चरों तरफ कड़ी सुरक्षा भी तैनात की गयी है और मंच को भी बड़े ही खूबसूरत तरीकों से सजाया गया है।