



सरकार ने कोरोना महामारी से बाधित वर्ष 2020 समूह ग की भर्ती के लिए आयु सीमा में छूट का ऐलान किया है। वर्ष 2020 में अब आयु सीमा की गणना एक जनवरी 2020 से की जाएगी। शासन के प्रभारी सचिव भूपाल सिंह मनराल ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। आदेश के अनुसार मौका देने के लिए अब समूह ग के पदों में आवेदन की तिथि भी संबंधित अभ्यर्थियों के लिए बढ़ा दी जाएगी। आगे देखिए पूरा आदेश
आदेेेश में कहा गया है कि महामारी कोविड-19 से वर्ष 2019 एवं वर्ष 2020 में चयन की कार्यवाही बाधित हुई है,
जिस कारण कतिपय अभ्यर्थियों के निर्धारित आयु सीमा पूर्ण करने के कारण उक्त पदों केसापेक्ष आवेदन करने की पात्रता से वंचित होने की स्थिति उत्पन्न हुई है । इस संबंध में उत्तरांचल लोक सेवा (भर्ती के लिए आयु सीमा का शिथिलीकरण) नियमावली, 2003 के नियम 3 में प्राप्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्यपाल लोक सेवा आयोग की परिधि के अंतर्गत तथा लोक सेवा आयोग की परिधि के बाहर समूह ‘ग’ के पदों पर चयन हेतु वर्ष 2020 में निर्गत विज्ञप्तियों में संबंधित सेवानियमावलियों में निर्धारित ऊपरी आयु सीमा में केवल एक बार के लिए आयु की गणना 01 जनवरी, 2020 के आधार पर किये जाने की छूट प्रदान किये जाने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं। यहां यह भी स्पष्ट किया जाता है कि पद विशेष के लिए एक बार यह लाभ प्रदान करने के उपरांत प्रकाशित होने वाली अगली विज्ञप्ति / चयन प्रक्रिया के अंतर्गत पुनः यह लाभ अनुमन्य नहीं होगा।