



पश्चिम बंगाल में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते राज्यपाल जगदीप धनखड़ पश्चिम बंगाल सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां पूरे देश में संक्रमण कम हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ बंगाल में यह तेजी से बढ़ रहा है।और राज्य सरकार इसके खिलाफ ज्यादा गंभीरता से एक्शन नहीं ले रही है
खबर के मुताबिक उन्होंने लिखा है कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पश्चिम बंगाल में सभी प्रतिबंधों को लागू करना चाहिए। 22 अक्टूबर को राज्य में महामारी के कारण 64 लोगों की मौत हो गई। अब तक कुल 6308 लोगों की मौत हो चुकी है। 4167 लोग एक दिन में सकारात्मक हो गए हैं और कुल 337283 लोग इस महामारी से प्रभावित हुए हैं। मुख्यमंत्री को इस स्थिति में तत्काल कदम उठाने चाहिए क्योंकि जब पूरे देश में कोरोना वायरस कम हो रहा है तब बंगाल में यह बढ़ रहा है। यह चिंता का विषय है
आपको बता दें – पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा से पहले महामारी तेजी से बढ़ने लगी है। कई विशेषज्ञों ने इस बारे में चिंता व्यक्त की है। दुर्गा पूजा की भीड़ के बाद, इस महामारी के और बढ़ने की आशंका है, जिसके कारण राज्य प्रशासन भी चिंतित है।