सामाजिक एवं पर्यावरण के्रन्द्र जौलीग्राण्ट देहरादून में सेवा-टीएचडीसी एवं कृषि विभाग टिहरी द्वारा संयुक्त रूप से आजीविका एवं महिला सशाक्तिकरण हेतु कन्र्वजेन्स के माध्यम से कियान्वित परियोजना का टीएचडीसी के निदेशक तकनीकी श्री आर. के. विश्नोई महोदय के द्वारा निरीक्षण किया गया।
उक्त केन्द्र में कृषि आजीविका सम्बन्धित क्रिया कलापों, सेनिटरी नैपकीन का उत्पादन तथा अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। जिसका लाभ यहां के निवासियों का अनवरत रूप से मिलता रहे। निरीक्षण उपरान्त कृषकों की आय को बढ़ाने हेतु ग्राम कोडारना एवं ब्लाॅक प्रताप नगर टिहरी गढ़वाल के कृषक समूहों को फार्म मशीनरी के उपकरणों को हरी झण्डी दिखाकर निदेशक तकनीकी ने रवाना किया। कृषकों की आय को दोगुनी किये जाने हेतु सेवा-टीएचडीसी द्वारा सी.एस.आर. फंड से अब तक लगभग 70 कृषक समूहों को फार्म मशीनरी बैंक वितरित किये जा चुके है। जिसके व्यय का 80 प्रतिशत कृषि विभाग एवं 20 प्रतिशत सेवा-टीएचडीसी द्वारा वहन किया जा रहा है। कार्यक्रम के अन्त में परियोजना प्रभावित परिवारों की अवाश्कताओं को ध्यान में रखते हुये ग्राम सभा कोडारना एवं गुजराणा के कृषको को बीज वितरण, पौधे वितरण, एवं रा. प्रा. वि. कोडारना के छात्र- छात्राओं केा स्कूली बैग, टेªक सूट, पोषण आहार हेतु गुड़ चना का वितरण टीएचडीसी के निदेशक तकनीकी के द्वारा वितरण किया गया।