onwin giriş
Home उत्तराखंड देश राजनीति

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर स्टार प्रचारकों और वीवीआईपी मूवमेंट तेज

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर स्टार प्रचारकों और वीवीआईपी मूवमेंट तेज हो गई है। कुमाऊं मंडल में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बागेश्वर और पिथौरागढ़ में जनसभा करेंगे। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व पार्टी के स्टार प्रचारक रणदीप सिंह सुरजेवाला तीन दिनों तक कुमाऊं के दौरे पर रहेंगे। जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल नैनीताल लोकसभा क्षेत्र के 14 विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा को वर्चुअल संबोधित करेंगे।भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को बागेश्वर व पिथौरागढ़ पहुंचेंगे। वह बागनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद नुमाइशखेत मैदान में आयोजित कार्यकर्ताओं की सभा को संबोधित करेंगे। रविवार को महामंत्री संगठन अजेय ने तैयारियों का जायजा लिया। जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट ने बताया कि सभा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चुनाव आचार संहिता और निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार सभा में कार्यकर्ता ही मैदान पर आएंगे। वहीं दोपहर बाद करीब डेढ़ बजे नड्डा पिथौरागढ़ पहुंचेंगे। भाजपा ने पिथौरागढ़ और डीडीहाट सीटों के केंद्र में स्थित झोलाखेत मैदान को चुनावी सभा के लिए चुना है। जिलाध्यक्ष विरेंद्र ङ्क्षसह वल्दिया ने बताया कि सभा की तैयारियां की जा चुकी हैं।

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व पार्टी के स्टार प्रचारक रणदीप सिंह सुरजेवाला तीन दिनों तक कुमाऊं के दौरे पर रहेंगे। रणदीप आठ फरवरी को अल्मोड़ा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज तिवारी के समर्थन में पदयात्रा व सभा करेंगे। नौ फरवरी को हल्द्वानी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश व नैनीताल सीट से पार्टी प्रत्याशी संजीव आर्य के समर्थन में होने वाले चुनाव अभियान में शामिल होंगे। पार्टी संगठन से मिली जानकारी के मुताबिक सुरजेवाला सात को दिल्ली से रवाना होकर शाम अल्मोड़ा पहुंचेंगे।चुनाव प्रचार के अंतिम सप्ताह में भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। सभी स्टार प्रचारक मैदान में उतार दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आठ फरवरी को यानी कल नैनीताल लोकसभा क्षेत्र के 14 विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा को वर्चुअल संबोधित करेंगे। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है। भाजपा प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का पहले चार फरवरी को अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र में वर्चुअल संबोधन था। मौसम खराब होने चलते यह स्थगित हो गया था। अब नया कार्यक्रम आ चुका है। सात फरवरी को पीएम हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र की सभी 14 विधानसभा क्षेत्रों को संबोधित करेंगे। इसके बाद आठ फरवरी को नैनीताल लोकसभा ृक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 14 विधानसभा क्षेत्रों में 56 स्थानों पर जनसभा को वर्चुअल संबोधित करेंगे।

 

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.