



45 वर्षीय मंदिरा बेदी श्रीलंका में छुट्टियां बिता रही हैं.
खास बातें
- मंदिरा बेदी ने साझा की वेकेशन की तस्वीरें
- बिकिनी में दिखा 45 वर्षीय एक्ट्रेस का स्टनिंग अंदाज
- 1999 में राज कौशल से शादी और 2001 में बेटे की मां बनीं
नई दिल्ली: मॉडलिंग की दुनिया से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वालीं 45 वर्षीय अभिनेती मंदिरा बेदी इंडस्ट्री की यम्मी-मम्मी में से एक हैं. पिछले कई दिनों से मंदिरा श्रीलंका की सैर कर रही हैं. मुंबई की गर्मा से बचने के लिए वे श्रीलंका घूम रही हैं. वेकेशन की तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर साझा की है. इन फोटोज में मंदिरा पूल किनारे मस्ती करती दिखाई दे रही हैं. तस्वीरें में वे बिकिनी में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.
कई टीवी शो और फिल्मों में नजर आ चुकीं मंदिरा एक्ट्रेस होने के साथ प्रेजेंटर और फैशन डिजाइनर भी हैं. उन्होंने शांति (1994), क्योंकि सास भी कभी बहू थी (2001-03), फियर फेक्टर इंडिया (2006), 24 (2013), गैग्स ऑफ हंसीपुर (2014) जैसे कई टीवी शोज में काम किया है.
मंदिरा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1995 में आई फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे’ से की थी. शाहरुख खान और काजोल स्टारर इस फिल्म में उन्होंने सपोर्टिंग किरदार निभाया था. शादी का लड्डू (2004), मीराबाई नॉट आउट (2008), ओ तेरी (2014) जैसी फिल्मों में मंदिरा अहम किरदार निभा चुकी हैं.
बात करे मंदिरा की पर्सनल लाइफ की तो उनका जन्म 15 अप्रैल, 1972 को कोलकाता में हुआ था. मंदिरा ने 17 फरवरी, 1999 को फिल्ममेकर राज कौशल से शादी की थी. 19 जून, 2001 को मंदिरा के बेटे वीर कौशल का जन्म हुआ था.