उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फ़िर से करवट बदल ली है सर्द हवाओं के साथ ही कई जनपदों में आजकल बर्फबारी हो रही है। तो वहीं चमोली जनपद के दूरस्थ गांव पाणा इराणी में शनिवार की देर रात बर्फीले आंधी तूफान से भारी नुकसान हुआ है। यहां आंधी से 17 से जायदा घरों के साथ ही गौशालाओं की छत उड़ गई। और हाड़ कंपा देने वाली कड़ाके की सर्दी में ग्रामीणों को रात खुले आसमान के नीचे गुजारनी पड़ी।
इराणी गांव के प्रधान मोहन नेगी ने बताया कि शनिवार रात को जब ग्रामीण अपने घरों में सोए हुए थे। तो एकाएक जबरदस्त बर्फीली आंधी शुरू हो गई। देखते ही देखते आंधी ने गांव में जबरदस्त नुकसान पहुंचा दिया। रविवार को सुबह से ही ग्रामीण अपने छतों की मरम्मत और मलबे में दबे सामान को निकालने में जुटे हुए हैं।