



फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ को रिलीज हुए छह दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन फिल्म अभी तक 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक शुभ मंगल ज्यादा सावधान दिल्ली में बेहतर प्रदर्शन करने में काफी पीछे रही. दिल्ली के हालातों के कारण फिल्म को यहां दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल पाया है
वहीं, कमाई की बात करें तो फिल्म के शुरुआती आंकड़ों को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि आयुष्मान खुराना की ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ ने बीते दिन 3 से 4 करोड़ रुपये की कमाई की होगी. इस लिहाज से फिल्म छह दिनों में 42 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. हालांकि, इसकी आधिकारिक सूचना मिलनी अभी बाकी है.