हाई कोर्ट ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की गर्ल फ्रेंड रिया चक्रवर्ती की जमानत मंजूर कर ली है। रिया चक्रवर्ती को एक लाख के निजी मुचलके पर जमानत मिली है। कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती से कहा है कि कोर्ट के आदेश के बिना वह विदेश नहीं जा सकती। उस अपना पासपोर्ट जमा करवाना होगा। इसके अलावा जमानत के बाद 10 दिनों तक रिया को रोज पुलिस स्टेशन में हाजिरी देनी होगी।
गौरतलब है कि रिया चक्रवर्ती करीब एक महीने से एनडीपीएस ऐक्ट के तहत जेल में बंद थीं। अब एक महीने के बाद वह जेल से बाहर आएगी। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की जांच में ड्रग्स का मामला उजगार हुआ था। ड्रग्स मामले में ही एनसीबी ने रिया को गिरफ्तार किया था। ड्रग्स के मामले में ही रिया का भाई शौविक चक्रवर्ती भी जेल में है। शौविक को जमानत नहीं मिली है।