



साबरमती रिवर फ्रन्ट डेवलपमेंट कारपोरेशन लि० के अध्यक्ष केशव वर्मा ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की। सीएम ने उनसे रिस्पना के पुनर्जीवीकरण के संदर्भ में तकनीकी सहयोग मांगा और उस पर विस्तार से चर्चा की। रिस्पना के पुनर्जीवीकरण से देहरादून के पर्यावरण की शुद्धता बरकरार रहेगी ही और प्राकृतिक सौन्दर्यीकरण कर पर्यटन को भी बढ़ावा मिल सकता है। जिससे देहरादून पर्यटन का पर्याय भी बन सके और नदी को भी उसके मूल रुप में संरक्षित किया जा सके।
वहीं, कल देहरादून स्थित दरबार साहिब में पहुंच कर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने महंत देवेन्द्र दास का आशीर्वाद लिया और अनेेक विषयों पर चर्चा की।