मंडलायुक्त व जिलास्तरीय विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष, उत्तराखंड प्रशासन अकादमी के निदेशक अरविंद ह्यांकी बुधवार को तबादला आदेश मिलने के बाद कार्यमुक्त हो गए। वह शाम को ही देहरादून रवाना हो गए। अरविंद ह्यांकी अब कमिश्नर व निदेशक एटीआइ का चार्ज अपर आयुक्त संजय खेतवाल को सौंप गए हैं।
सीमांत पिथौरागढ़ जिले में आपदा के दौरान राहत बचाव कार्यों की कमान खुद संभाली। ग्रामीण व शहरी इलाकों में प्राधिकरण के मानचित्र की प्रक्रिया को सरल बनाने के साथ ऑनलाइन बनाया। कमिश्नरी के बिल्डिंग को दोमंजिला बनाने का काम शुरू करवाने के साथ यहीं कमिश्नर का कार्यालय बनवाया। पूरे कमिश्नरी भवन को पहाड़ी शैली में तैयार किया जा रहा है। संभागीय परिवहन प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में पहाड़ की दर्जनों सड़कों पर यातायात शुरू करने की मंजूरी प्रदान की। बेहद मिलनसार, सादगीपसंद, पहाड़ के दूरस्थ इलाकों के विकास के प्रति संवेदनशील ह्यांकी के तबादले से लोग हैरान हैं।