



राजस्थान में जारी सियासी उठापटक के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बड़ा बयान सामने आया है। कांग्रेस पार्टी की छात्र विंग एनएसयूआइ की बैठक में आज राहुल गांधी ने कहा ‘जो जाना चाहता है जा सकता है। इससे आप जैसे युवा नेताओं के लिए पार्टी के अंदर नए मौकों के दरवाजे खुलेंगे।’
मंगलवार को कांग्रेस के बड़े नेता सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया गया। वहीं, देर रात संजय झा को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। संजय झा राजस्थान में सचिन पायलट का समर्थन कर रहे थे।