पहाड़ की होनहार बेटियां खेलों के क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं। इन्हीं बेटियों में एक है ऋतु टिहरी के सरस्वती विद्या मंदिर विश्व कर्मा पूरम से पड़ी इस पहाड़ कि बेटी का राज्य स्तरिय प्रतियोगिता बाजपुर से नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए 2016 में चयन हुआ था पंरतु परिवार की आर्थिक स्थिति ठिक न होने के कारण वह नेशनल एथलेटिक्स मे भाग नही ले पाई । बता दें कि ऋतु के पिता एक ड्राईवर है जो कुछ समय पहले हिंदुस्तान कंपनी से हटाये जा चुके है इनके पिता मदन लाल जी अब ध्याड़ि मजदुरी कर के ऋतु को देहरादून के हिमालयन इंसटिटूड आॅफ टेक्नोलाॅजी काॅलेज से बेचलर आॅफ सांइस इंफारमेशन टेक्नोलाॅजी की पढाई करवा रहे है । सरकार द्वारा दि जाने वली एससी ़एसटी की छात्रवृति भी ऋतु को नहीं दी गई जबकि ऋतु काॅलेज की रेगुलर छात्र है । यहां तक गलती से दो बार एच ़एन ़बी गढ़वाल में परीक्षा शुल्क भरा वहा भी अभी तक वपस नहीं आया है जबकि ऋतु द्वारा गढ़वाल यूनिवर्सिटि को दुबार गलती से गई फिस वापस करने के लिये प्रर्थाना पत्र मेल व पोस्ट किया गया है ।
पहाड़ की होनहार बेटी में एक और हैं चमोली की शिवानी बिष्ट । शिवानी का चयन राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए हुआ है ़ पहाड़ में रहने वाली ये बच्ची अब नेशनल चैंपियनशिप में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेगी । शिवानी बिष्ट सीमांत विकास खण्ड थराली के गुडम स्टेट गांव की रहने वाली हैं । वो राजकीय बालिका इंटर काॅलेज तलवाड़ी में कक्षा 11 में पढ़ती हैं । शिवानी के सेलेक्शन से परिजन और स्कूल के शिक्षक खुश हैं । उन्होंने शिवानी को उज्जवल भविष्य के लिये शुभकानाएं दी । शिवानी गरीब परिवार की होनहार बेटी है । माता गृहणी है । पिता कर्ण सिंह बेटी के सेलेक्शन से खुश हैं । उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि शिवानी राज्य का नाम रोशन कर लौटेगी । हम बेटी को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है । की प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी । राइंका तलवाड़ी के स्कूल प्रिंसिपल सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि शिवानी होनहार है ं वो पढ़ाई के साथ- साथ खेलों में भी शिवानी ने शानदार प्रदर्शन किया । जिसके आधार पर उनका चयन नेशनल चैपिंयनशिप के लिये हुआ है । शिवानी 11से 15 दिसंबर को पंजाब के संगरूर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी । क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने भी शिवानी को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।