प्रधानमंत्री आवास योजना की धनराशि पाने के लिए लाभार्थी पिछले दो से तीन साल से इंतजार कर रहे हैं। चार माह पूर्व नगर निगम तक पहुंच चुकी धनराशि लाभार्थियों की पहुंच से अभी भी दूर है। कालाढूंगी, लालकुआं व हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी अपने हक की रकम पाने के लिए 20 से 30 रुपये खर्च कर हर सप्ताह निगम के चक्कर काटने को मजबूर हैं।पीएम आवास योजना के 221 लाभाॢथयों की धनराशि अप्रैल से निगम के खाते में पड़ी है। आवासों की डीपीआर को फरवरी में केंद्र की मंजूरी मिल गई थी। दो चरणों में पास हुई डीपीआर में कई आवास 2018 व 19 के भी शामिल हैं। ऐसे में यह परिवार तीन साल से अपने घर का सपना देखे हुए हैं। चार माह में कई बार निगम के चक्कर काट चुके लाभार्थी यह पूछते भी नहीं चूक रहे कि कोई लेना-देना है तो बताएं, कम से कम अब तो चक्कर न कटवाएं।
मेयर चाहते हैं कि आवास एवं शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत के हाथों लाभाॢथयों को पीएम आवास पाने का प्रमाणपत्र दिया जाए। अप्रैल व मई में कोरोना कफ्र्यू के कारण सामाजिक आयोजन करना संभव नहीं था। बाद में कफ्र्यू में रियायत मिली तो सरकार में नेतृत्व परिवर्तन से कार्यक्रम फिर गड़बड़ा गया। बताया जा रहा है कि जल्द ही कार्यक्रम आयोजित कर धनराशि भुगतान करने की तैयारी है।योजना को पारदर्शी बनाने के लिए बैंक खाते में भुगतान की व्यवस्था बनाई है। सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (पीएफएमएस) के माध्यम से लाभाॢथयों के बैंक खातों में राशि डाली जाएगी। अभी तक चेक के माध्यम से भुगतान होता था।मेयर नगर निगम हल्द्वानी डा. जोगेंद्र रौतेला ने बताया कि शुरुआत में पत्रावली तैयार करने में समय लगा। अब लगभग तैयारी हो चुकी है। जल्द ही शहरी विकास मंत्री व लालकुआं विधायक की मौजूदगी में लाभार्थियों को भुगतान किया जाएगा।