पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने कैबिनेट मंत्री डा हरक सिंह रावत पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि उज्याड़ू बल्द और उज्याड़े बकरियां उनसे उनके आखिरी चुनाव के बारे में पूछ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब भी उत्तराखंडीयत पर आक्रमण होगा, किसान और दलित के हितों पर चोट पहुंचेगी, हरीश रावत श्मशान से भी आकर खड़ा हो जाएगा।बीते रोज कैबिनेट मंत्री व भाजपा नेता डा हरक सिंह रावत ने आरोप लगाया था कि हरीश रावत में सभी को साथ लेकर चलने की काबिलियत ही नहीं थी। वह बबूल का पेड़ हैं। पिछली हरीश रावत सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हरक सिंह रावत 2016 में कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। इंटरनेट मीडिया पर अपनी पोस्ट में हरीश रावत ने हरक सिंह पर हमला बोलते हुए उन्हें उज्याड़ू बल्द (खेत उजाड़ने वाला बैल) करार दिया।
साथ ही उन्होंने कहा कि जब भी नौजवानों से रोजगार, महिलाओं का निवाला छीना जाएगा, हरीश रावत श्मशान से भी आकर खड़ा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस समय सभी वर्गों के हिस्से पर निरंतर चोट हो रही है। यह चोट उनसे कह रही है कि 50 साल के हरीश रावत के तरीके से खेला होवे।नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमत और महंगाई को लेकर प्रदेश सरकार व सत्तारूढ़ दल भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ‘महंगाई डायन’ अब भाजपाइयों को अप्सरा सी नजर आने लगी है। इंटरनेट मीडिया पर प्रीतम सिंह ने कहा कि पेट्रोल की कीमत 101 रुपये के पार हो गई है। जिसतरह महंगाई बढ़ रही है, उससे गरीब का जीना दूभर हो गया है। मोदी सरकार सिर्फ सत्ता की भूख मिटा रही है। जनता को महंगाई की आग में झोंककर आम जन की मुश्किलें बढ़ा दी गई हैं।