एमबी इंटर कालेज के खेल मैदान में पीएम को जिन योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करना था, उनका खाका पहले ही तैयार हो चुका था। मंच पर लगी स्क्रीन पर वीडियो के माध्यम से इनके बारे में लोगों को बताया भी गया। मगर अपने संबोधन के दौरान पीएम ने तब लोगों को चौंका दिया, जब उन्होंने कहा कि हल्द्वानी वालों के लिए नए साल की सौगात लाया हूं। पानी, बिजली, स्ट्रीट लाइट, सीवरेज और पार्किंग जैसी मूलभूत सुविधाओं पर दो हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। चुनावी साल में पीएम की इस घोषणा से भाजपाई भी उत्साह में हैं।
साढ़े 17 हजार करोड़ से अधिक की जिन योजनाओं का गुरुवार को शिलान्यास और लोकार्पण हुआ। उनमें कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक की योजनाएं शामिल थीं। वहीं, बात कुमाऊं के प्रवेशद्वार हल्द्वानी की करें तो पिछले 15 साल में यहां आबादी और बसावट का दायरा लगातार बढ़ा है। ऐसे में सुविधाओं को बढ़ाने की जरूरत भी लगातार महसूस की जा रही थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहली बार गुरुवार को हल्द्वानी पहुंचे थे। ऐसे में जब उन्होंने कहा कि हल्द्वानी वालों के लिए नए साल की सौगात लाया हूं। तो मैदान में नारेबाजी का शोर भी कुछ क्षण को शांत हो गया। दो हजार करोड़ का पैकेज शहर की दशा और दिशा बदलने में अहम साबित होगा।