onwin giriş
Home उत्तराखंड राजनीति

पीएम मोदी की जनसभा को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी; जाने पूरी खबर

पीएम नरेन्‍द्र मोदी की जनसभा को लेकर तैयारी पूारी हो चुकी हैं। शासन-प्रशासन एक हफ्ते से तैयारियों में जुटा है। सुरक्षा व्‍यवस्‍थाओं को चौकस किया जा रहा है। एसपीजी और अतिरिक्‍त फोर्स ने मोर्चा संभाल लिया है। वहीं पीएम मोदी के साथ मंच साझा करने वाले नेताओं और जनसभा में पहुंचने वालों के लिए सुरक्षा की दृष्टि से कुछ शर्तें लगा दी गई हैं। पीएम के साथ मंच साझा करने वालों को जहां कोविड की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी वहीं जन सभा में शामिल होने के लिए अपना हैंडबैग भी घर पर रखकर आना होगा। पुलिस ने हाथ में बैग लेकर आने पर भी पाबंदी लगा दी है। इधर, देर शाम पुलिस अधिकारियों ने सभा स्थल में पुलिस कर्मियों की बैठक लेकर डयूटी के निर्देश दिए।30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा की तैयारियों का अंतिम रूप दिया जा रहा है। मंगलवार को एडीजी कानून व्यवस्था वी मुर्गेंशन व एडीजी इंटेलिजेंस संजय गुंज्याल हल्द्वानी पहुंच गए है। दोनों अधिकारियों व डीआइजी डा. नीलेश आनंद भरणे ने पुलिस कर्मियों को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि बीआइपी रूट से लेकर सभा स्थल तक लोग हैंडबैग लेकर नहीं आ सकते। सभा स्थल से पहले भी चेकिंग की जाएगी। 30 दिसंबर को पूरा ट्रैफिक रूट बदला रहेगा।पीएम नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित सभा को देखते हुए हल्द्वानी को भगवा रंग में रंग दिया गया है। राच्यसभा सदस्य नरेश बंसल ने मंगलवार को महानगर का दौरा करव साज-सच्जा का जायजा लिया। सांसद नरेश बंसल ने बताया कि हल्द्वानी को कुमाऊं की राजधानी कहा जाता है। यहां पहली बार प्रधानमंत्री का दौरा है। मोदी जी की लोकप्रियता का पैमाना इसी से नापा जा सकता है कि लोग खुद अपने संसाधनों से उनकी सभा में पहुंचने को आतुर हैं। देवभूमि को संवारने वाले प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए हल्द्वानी को भगवा रंग में रंगा गया है। शहर में तोरणद्वार बनाए गए हैं तो जगह-जगह झंडी और बैनर लगाए हैं। इस दौरान उनके साथ पार्टी के प्रांत प्रशिक्षण प्रमुख मनोज पाठक भी मौजूद रहे। शाम को बंसल ने कुमाऊं संभाग कार्यालय में पदाधिकारियों की बैठक ली। व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

 

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.