पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तेजी का सिलसिला थम नहीं रहा है। बुधवार को फिर पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में वृद्धि दर्ज की गई। पेट्रोल और डीजल के दो दामों में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। जिसके बाद हल्द्वानी में पेट्रोल अब 103.93 पैसे और डीजल 96.60 पैसे हो गया है। बीते 16 दिनों में यह लगातार 14वीं वृद्धि है।
अप्रैल माह में प्रेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार आज छठें दिन दाम बढ़े हैं। मंगलवार को भी पेट्रोल और डीजल में 77-77 पैसे की वृद्धि दर्ज की गई थी।इससे पहले एक अप्रैल को 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर पर 250 रुपये की वृद्धि की गई थी। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का असर अन्य चीजों पर भी दिखाइ्र देने लगा है। माला भाड़ा बढ़नेे से अब महंगाई तेजी से बढ़नेे के आसार हैं।
24, 31 मार्च को छोड़कर 22 मार्चा से पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में लगातार उछाल जारी है। 21 मार्च को हल्द्वाानी में पेट्रोल 93.25 और डीजल 86.57 रुपए प्रति लीटर बिका था। 13 दिनों में पेट्रोल दस रुपए और डीजल 9.84 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। 22 मार्च से अब दोनों की कीमतों में दस-दस रुपए की वृद्धि हो चुकी है।पिछले साल तीन नवंबर को केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाकर तेल की कीमत कम कर दी थी। पांच नवंबर को हल्द्वानी में पेट्रोल 98.64 रुपये व डीजल 86.83 रुपये प्रति लीटर बिका था। दो नवंबर, 2021 में हल्द्वानी में पेट्रोल 105.18 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया था। डीजल 98.65 रुपये प्रति लीटर खरीदना पड़ा था।