कोरोना संक्रमण को लेकर अभी अभिभावकों के मन में इस वैश्विक बीमारी को लेकर खौफ कम नहीं हुआ है। करीब सात महीने बाद सोमवार को खुले स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति बहुत कम देखी गई। दून के पथरीबाग स्थित श्री गुरुराम राय पब्लिक स्कूल बॉम्बे बाग में 10वीं और 12वीं के 204 छात्र- छात्राओं में से केवल एक छात्रा स्कूल पहुचीं।
प्रधानाचार्य शोभा बोरा ने बताया कि स्कूल में 114 छात्र 10वीं और 90 छात्र-छत्राएं 12वीं बोर्ड परीक्षा के हैं। लेकिन इनमें से केवल एक 12वीं की छात्रा के अभिभावक ने लिखित में बेटी के स्कूल आने की सहमति दी है। सोमवार को अभी तक कोई भी छात्र स्कूल नहीं पहुंचा है।