केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 1.2 लाख टन प्याज के आयात के केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले पर कार्यान्वयन को लेकर एक अहम बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, पीयूष गोयल और नरेंद्र सिंह तोमर भी शामिल हैं।
बता दें कि प्याज के बढ़ते दामों पर लगाम लगाने के लिए कैबिनेट की बैठक में 1.2 लाख टन प्याज के आयात का निर्णय लिया गया था। अब इस फैसले के कार्यान्वयन को लेकर खाद्य मंत्री राम विलास पासवान, रेल मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर के साथ अमित शाह ने बैठक की है।
पिछले दो महीने में प्याज के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं। फिलहाल ये 70-80 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद इसके दाम में कमी नहीं आई है। महाराष्ट्र में बेमौसम हुई बरसात को इसकी वजह बताया जा रहा है।