इंडियन बनाम बांग्लादेश मैच 2019 : बांग्लादेश के खिलाफ राजकोट में खेले गए दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा की ताबड़तोड़ बैटिंग की बदौलत बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा दिया। इस मैच में रोहित बेखौफ अंदाज में खेल रहे थे और उन्होंने 43 बॉल की अपनी पारी में शानदार 85 रन बनाए। उनके इस रुख की समीक्षा करते हुए टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने कहा कि रोहित शर्मा जो कर सकते हैं वह विराट कोहली भी नहीं कर सकते। वीरेंदर सहवाग हमारी सहयोगी क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज.कॉम पर मैच के विश्लेषण को लेकर एक चैट शो कर रहे थे। इस शो में होस्ट गौरव कपूर के साथ पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा और वीरेंदर सहवाग बैठे हुए थे, जो रोहित के शानदार खेल का विश्लेषण कर रहे थे। दोनों ने रोहित की पारी की जमकर तारीफ की। सहवाग ने कहा कि रोहित टीम इंडिया में अब वह काम करते हैं, जो कभी सचिन तेंडुलकर किया करते थे। उनका निडर होकर खेलना टीम के काम आता है।
इसी के साथ उनके तेजी से रन बनाने के अंदाज पर वीरू ने कहा, ‘रोहित जो काम कर सकते हैं वह शायद विराट कोहली भी नहीं कर सकते। रोहित कभी भी एक ही ओवर में तीन-चार छक्के लगाने का माद्दा रखते हैं या 45 गेंदों ने 90-100 रन बनाने की बात तो वह यह भी आसानी से करते नजर आते हैं।’ सहवाग ने आगे कहा, ‘जबकि मैंने कोहली को ऐसा करते नहीं देखा है।’