



हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में बिजली चोरी रोकने के लिए अलग से विद्युत थाने खोलने की तैयारी की जा रही है। ऊर्जा सचिव राधिका झा ने इसके लिए प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश जारी किया है।
ऊर्जा सचिव ने ऊर्जा निगम की सतर्कता ;विजिलेंसद्ध इकाई की समीक्षा बैठक ली। इसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतर्कता इकाई निवेदिता कुकरेती ने बताया कि बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए पिछले चार माह में छापेमारी में 25 फीसद का इजाफा हुआ है।
इसकी सराहना करते हुए ऊर्जा सचिव ने कहा कि इकाई को ज्यादा बिजली की हानि वाले फीडर के क्षेत्रों में संबंधित विद्युत वितरण खंडों को हरसंभव सहयोग करना चाहिए।
उन्होंने निर्देश दिया कि रोज कि छापेमारी और वितरण खंड राजस्व निर्धारणध्वसूली के लिए मुख्यालय स्तर पर ऑनलाइन रेड्स मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया जाए। सचिव ने प्रबंध निदेशक बीसीके मिश्रा से अपेक्षा की है कि सात दिन के भीतर राजस्व वसूली के लिए निगम स्तर पर समीक्षा बैठक की जाएगी।