प्रेमनगर विंग नंबर सात में आरोपित ने प्रेमिका की बेरहमी से हत्या की थी। गला घोंटने के लिए उसने डागी की चेन का इस्तेमाल किया। पहले उसने अपनी प्रेमिका के चेहरे पर वार किए और बाद में डागी की चेन से उसका गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया।पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई चेन भी बरामद कर ली है। आरोपित को मंगलवार को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
थानाध्यक्ष प्रेमनगर मनोज नैनवाल ने बताया कि ग्राम पुरबालियान मंसूरपुर जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश निवासी सुमित ने सोमवार दोपहर को प्रेमिका सोनिया की हत्या कर दी थी।घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित खुद ही थाने पहुंचा और घटना के बारे में जानकारी दी। इस मामले में मृतका सोनिया के भाई जितेंद्र निवासी ग्राम फुगाना जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।सुमित और सोनिया प्रेमनगर के मोहनपुर स्थित विंग नंबर सात में एक मकान में किराये के कमरे में रहते थे। दोनों सितंबर 2021 में यहां रहने आए थे। सुमित जीएमएस रोड स्थित एक होटल में नौकरी करता है, जबकि सोनिया घर पर ही कराटे क्लास चलाती थी।
पिछले कई दिन से दोनों के बीच झगड़ा हो रहा था। इसी कारण सुमित ने सोनिया की बेरहमी से हत्या कर दी और खुद ही थाने पहुंचकर हत्या के बारे में पुलिस को बताया।किशोरी के नाम से इंस्टाग्राम पर फर्जी आइडी बनाने और आइडी से अश्लील फोटो पोस्ट करने के मामले में राजपुर थाना पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष राजपुर मोहन सिंह के अनुसार, क्षेत्र की एक महिला ने तहरीर दी है कि उनकी बेटी का इंस्टाग्राम पर अकाउंट है।सुभाष थापा नाम के युवक ने उनकी बेटी की फर्जी आइडी बनाई है, जिससे वह अश्लील फोटो पोस्ट कर रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच के बाद राजपुर निवासी सुभाष थापा को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।