उत्तराखंड में आपके लिए बेहद रोमांचक सफर शुरू होने जा रहा है। तीन जून से चंबा-मसूरी रोड पर कौडि़या के घने देवदार के जंगलों में माउंटेन बाइकिंग के रोमांच का आनंद लिया जा सकेगा। वन विभाग यहां पर छह किमी और डेढ़ किमी के दो ट्रैक विकसित कर उनमें माउंटेन बाइकिंग शुरू करवा रहा है।छह किमी के ट्रैक के लिए छह सौ और डेढ़ किमी के ट्रैक के लिए तीन सौ रुपये फीस रखी गई है। फिलहाल वन विभाग ने यहां पर 12 साइकिल रखी हैं। पर्यटकों के संख्या बढऩे की स्थिति में यहां पर और साइकिल उपलब्ध कराई जाएंगी।चंबा-मसूरी रोड पर कौडिय़ा अपने घने देवदार के जंगलों के लिए प्रसिद्ध है। ऋषिकेश से 80 किमी दूर वर्ष भर यहां पर मौसम सुहावना रहता है।
दिसंबर और जनवरी से लेकर मार्च तक यहां पर बर्फबारी की संभावना रहती है। यहां पर आने के लिए आदर्श मौसम अप्रैल से लेकर नवंबर तक रहता है। यहां पर अभी वन विभाग जंगल सफारी की सुविधा पर्यटकों को दे रहा है। लेकिन, अब तीन जून से माउंटेन बाइकिंग भी यहां पर शुरू हो रही है।
यहां पर दो ट्रैक बनाए गये हैं। छह किमी के ट्रैक के लिए छह सौ रुपये फीस रखी गई है और डेढ़ किमी के ट्रैक के लिए तीन सौ रुपये फीस रखी गई है। फिलहाल वन विभाग ने यहां पर 12 साइकिल रखी हैं। पर्यटकों के संख्या बढऩे की स्थिति में यहां पर और साइकिल उपलब्ध कराई जाएंगी। रेंज अधिकारी आशीष डिमरी ने बताया कि तीन जून से यहां पर पर्यटन विकास समिति इसका संचालन करेगी।
कौडिय़ा के देवदार के जंगलों में कई तरह के पक्षी और तितलियां भी रहती हैं। बर्ड वाचिंग के शौकीनों के लिए यह एक आदर्श स्थल है। यहां पर गुलदार, भालू, सेही और अन्य जंगली जानवर भी रहते हैं। पर्यटन गतिविधियां बढऩे के बाद वन विभाग यहां पर राक क्लाइमिंग की सुविधा देने की तैयारी भी कर रहा है।तीन जून को साइकिल डे के अवसर पर कौडिय़ा ट्रैक पर माउंटेन बाइकिंग शुरू की जा रही है। इससे यहां पर पर्यटन विकास होगा।