



उत्तराखंड के कई इलाकों में पांच जून को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के ज्यादातर इलाकों में बारिश होने का अनुमान है। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में तेज रफ्तार हवा चल सकती है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार चार जून को राज्य के कई इलाकों में बारिश हो सकती है। पहाड़ी इलाकों में तेज गरज और चमक के साथ ओले भी गिर सकते हैं। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। दूसरी ओर पांच जून को प्रदेश के ज्यादातर पहाड़ी इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है