onwin giriş
Home उत्तराखंड

उत्त्तराखण्ड का जाबांज सपूत मनदीप नेगी हुआ शहीद

आज देश लिए फिर उत्तराखंड के एक जवान ने दिया अपना बलिदान ,जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग क्षेत्र में सरहद की रक्षा में तैनात गढ़वाल राइफल्स की 11वीं बटालियन के राइफलमैन मनदीप सिंह नेगी शहीद हो गए हैं।

मात्र 23 साल के मनदीप की शहादत की सूचना से उनके गांव सकनोली, पौखड़ा, पौड़ी में मातम पसरा हुआ है। मनदीप का पार्थिव शरीर कल शनिवार को उनके गांव पहुंचेगा।

मनदीप सिंह अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे। पिछले वर्ष वह दो माह की छुट्टी में घर आए थे। उसी दौरान उनकी सगाई हुई थी। जुलाई में मनदीप को छुटी पर घर आना था और उनकी शादी की तैयारियां की जानी थी।

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.