दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल की देहरादून में हुई सभा व उनकी घोषणाओं पर भाजपा ने पलटवार किया है। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि हवाई घोषणाएं करने में महारथ प्राप्त केजरीवाल की दिल्ली में ही पोल खुल चुकी है। उत्तराखंड की जनता उनके झांसे में आने वाली नहीं है।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कौशिक ने केजरीवाल की सभा को पूरी तरफ फ्लाप करार दिया और कहा कि आप और उसके नेताओं के वादों पर उत्तराखंड की जनता को तनिक भी भरोसा नहीं है। केजरीवाल स्वयं झूठे वादों और पलटी मारने के लिए जाने जाते हैं। सोमवार को हुई सभा से आम आदमी पार्टी को अपनी राजनीतिक हैसियत का पता चल चुका है। केजरीवाल अब उत्तराखंड में कोई दूसरी सभा करने की हिम्मत नहीं करेंगे।
कौशिक ने कहा कि कोरी घोषणाओं से काम नहीं चलता, धरातल पर कार्य करना होता है। बरसात में दिल्ली पानी में डूब जाती है। पराली के उपचार पर महज 15 हजार रुपये के खर्च के प्रचार पर 15 करोड़ रुपये लुटा दिए गए, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि बिजली, पानी समेत अन्य योजनाएं भी दिल्ली में फ्लाप हो चुकी हैं।उन्होंने कहा कि सैन्य बहुल उत्तराखंड में सैनिकों को रिझाने की कोशिश करने वालोंं ने सर्जिकल स्ट्राइक के समय उत्तराखंड सहित देश के सैनिकों का अपमान किया था। इसे उत्तराखंड भूला नहीं है। उन्होंने कहा कि जो आम आदमी पार्टी दिल्ली में रोजगार उपलब्ध नहीं करा पाई, वह दूसरे प्रदेश में कैसे इसकी गारंटी दे सकती है।