



देश में कोरोनावायरस के चलते 40 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है. 3 मई तक यह लागू रहेगा. इस दौरान देश के कई हिस्सों में वायु प्रदूषण में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है. अमेरिकन स्पेस एजेंसी NASA के अनुसार, उत्तर भारत में पिछले 20 वर्षों में ऐसी गिरावट दर्ज की गई है. एजेंसी के सैटेलाइट सेंसर ने जाना कि उत्तर भारत में एयरोसोल लेवल पिछले 20 साल में सबसे कम मापा गया है.
यूनिवर्सिटीज़ स्पेस रिसर्च एसोसिएशन के पवन गुप्ता कहते हैं, ‘हमें पता था कि लॉकडाउन के दौरान हम कई स्थानों पर वायुमंडलीय संरचना में परिवर्तन देखेंगे, लेकिन मैंने इतने कम एयरोसोल लेवल को कभी नहीं देखा.’ साउथ एंड सेंट्रल एशिया के सहायक सचिव एलिस जी वेल्स ने कहा कि नासा की इन तस्वीरों को 2016 में शुरू होने वाले प्रत्येक वसंत में लिया गया था और यह दिखाती हैं कि भारत में पिछले 20 साल में सबसे कम वायु प्रदूषण है. भारत और दुनिया के अन्य देश एक बार फिर से काम और यात्रा की तैयारियां कर रहे हैं, ऐसे में हमें इसे नहीं भूलना चाहिए.