सोपोर में मारे गए जैश के कमांडर सज्जाद अहमद डार के जनाजे में बुधवार को 100 से अधिक लोग शामिल हुए। यह आतंकी स्थानीय था। एक तरफ जहां पूरी दुनिया में कोरोना ने कहर बरपाया हुआ है और लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की जा रही वहीं एक आतंकी के जनाजे में इतने लोगों ने न सिर्फ अपनी जान को जोखिम में डाला है बल्कि अपने परिवार के लिए बड़ी आफत खड़ी कर दी है।
वहीं प्रशासन ने भी इस जनाजे में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। एसएसपी सोपोर जावीद इकबाल ने बताया कि इस जनाजे में शामिल लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
जम्मू कश्मीर पुलिस के कश्मीर रेंज के आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि सज्जाद को संगठन में स्थानीय युवाओं की भर्ती का काम सौंपा गया था। उस पर कई अन्य मामले भी दर्ज थे।