देशभर में महंगाई चरम पर है। रोजमर्रा की वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं। दून के बाजारों में भी महंगाई की आग लगी हुई है। रसोई गैस से लेकर राशन और सब्जी के दाम आम आदमी को मुंह चिढ़ा रहे हैं।
बीते दो वर्षों में मध्यम आय वर्ग की कमाई भले जस की तस हो, महंगाई ने उन्हें बेबस जरूर कर दिया है। खासकर गृहणियों के सामने घर चलाने की चुनौती खड़ी हो गई है। पहले सामान्य परिवार की रसोई का बजट सात हजार रुपये तक रहता था, आज वह नौ हजार रुपये के करीब पहुंच गया है। हर कोई इस कमरतोड़ महंगाई से राहत की आस लगाए बैठा है।
रसोई गैस- 761.50- 828.50- 969
सरसों तेल- 120- 130- 175
रिफाइंड तेल- 115- 125- 170
दूध- 50- 58- 62
चायपत्ती- 260- 260- 265
चावल (सामान्य)- 35- 35- 40
चावल (सुपर फाइन)- 60- 55- 60
आटा- 25- 22- 32
दाल उड़द- 100- 105- 110
दाल अरहर- 95- 100- 110
दाल मूंग- 95- 100- 110
राजमा- 85- 95- 120
दाल मलका- 75- 90- 105
चीनी- 38- 40- 40