



रविवार का दिन भारतीय सेना के लिए बुरी खबर लेकर आया सेना के दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गए एक सेना में कर्नल रैंक के डॉक्टर हैं जो कोलकाता के आर्मी कमांड अस्पताल में तैनात थे तो दूसरा मामला देहरादून में तैनात एक जेसीओ का है दोनों को क्वारेंटीन में भेजा गया है उनका इलाज चल रहा है और अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है जो डॉक्टर और जेसीओ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं दोनों की ही ट्रैवल हिस्ट्री है दोनों ही मार्च के पहले और दूसरे हफ्ते में दिल्ली आए थे जिन लोगों के संपर्क में ये डॉक्टर आये थे उनका पता लगा लिया गया है. उन सभी को क्वारेंटीन में भेज दिया गया है. साथ ही जेसीओ भी किससे मिले इसका पता लगा लिया गया है और उनको क्वारेंटीन में भेज दिया गया है.
क्वारेंटीन में भेजे गए लोग जो इनके साथ काम कर रहे थे उनका बेहद ख्याल रखा जा रहा है. गौरतलब है कि दो दिन पहले ही सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकंद नरवणे ने कहा था कि हम सबने इस बीमारी से दूर रहना है. इसके लिये सबको सुरक्षित और अपने आपको फिट रखना है. जब हम सुरक्षित होंगे तभी हम अपनी ड्यूटी सही तरीके से निभा पायेंगे. लेकिन इन दो कोरोना पॉजिटिव के मामले ने जरूर सेना की चिंता बढ़ा दी है.