



उत्तराखंड के रुद्रपुर में भारी वाहनों और एयरक्राफ्ट के कलपुर्जे बनाने वाले आरएसबी ट्रांसमिशन कंपनी की सिडकुल स्थित शाखा में आयकर विभाग की टीम ने 28 घंटों तक दस्तावेज खंगाले। 20 से अधिक फाइलों को टीम ने पहले एक केबिन में सील कर दिया और बाद में अधिकतर दस्तावेजों को अपने साथ ले गई।टीम ने कंपनी में विभिन्न केबिनों में रखे कंप्यूटरों को भी घंटों खंगाला और फाइलों के प्रिंट आउट निकालकर अपने पास जांच के लिए रखे। इस दौरान कंपनी में उत्पादन और सप्लाई के संबंध में भी संबंधित कंपनी अधिकारियों से पूछताछ की गई।
दरअसल, सिडकुल की सेक्टर-11 में स्थित आरएसबी ट्रांसमिशन कंपनी में टाटा मोटर्स समेत भारी वाहनों के लिए पार्ट्स बनाए जाते हैं। यह कंपनी पुणे के आरएसबी समूह की है। समूह के कारोबार में करोड़ों की टैक्स गड़बड़ी की आशंका पर आयकर विभाग की टीम ने बृहस्पतिवार से पुणे सहित समूह के विभिन्न प्रतिष्ठानों में एक साथ छापे मारे।इसी क्रम में हल्द्वानी और काशीपुर की संयुक्त टीम ने भी सिडकुल स्थित कंपनी में छापे मारे। बृहस्पतिवार की सुबह आठ बजे कंपनी में पहुंची टीम ने शुक्रवार की दोपहर 12 बजे तक कंपनी में दस्तावेज खंगाले।
हल्द्वानी से आए आयकर विभाग के सहायक निदेशक (जांच) जेपी सिंह ने बताया कि आरएसबी ग्रुप के देशभर में स्थित प्रतिष्ठानों और कंपनियों में विभाग की टीमें 133 (ए) सर्वे कर रहीं हैं। आयकर से संबंधित दस्तावेजों की फाइलें व कंपनी में बने तमाम केबिनों के कंप्यूटर की जांच की गई।जांच में आयकर से संबंधित दस्तावेजों में गड़बड़ी मिलने पर इन्हें एक केबिन में सील कर दिया है। कुछ जरूरी दस्तावेजों को टीम अपने साथ भी ले गई है। जो दस्तावेज सील किए गए हैं उनको भी जांच में लिया जाएगा।विभाग के आला अधिकारियों के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। टीम में काशीपुर सहायक आयकर आयुक्त सुरेंद्र वर्मा, अर्नब सरकार, निरीक्षक भवानी शंकर शर्मा, संगम अग्रवाल आदि थे।