onwin giriş
Home उत्तराखंड राजनीति

चुनावी समर होने के कारण अवैध नकदी की बरामदगी तेज

चुनावी समर होने के कारण अवैध नकदी की बरामदगी तेज हो गई है। पुलभट्टा पुलिस ने उत्तर प्रदेश सीमा पर वाहन चेकिंग के दौरान कार की तलाशी में तीन लाख की धनराशि बरामद कर ली। कार सवार महिला बरामद की गई धनराशि के संबंध में कोई स्पष्ट जवाब नही दे पाई। जिस पर बरामद धनराशि जब्त कर ली गयी।विधानसभा चुनाव के चलते आचार सहिंता लागू होने के कारण एसओ पुलभट्टा राजेश पांडे, एसआई अर्जुन गिरी, कांस्टेबल लक्षनाथ व एसएसटी प्रभारी प्यारे लाल वर्मा, एफएसटी प्रभारी ठाकुरदास की टीम के साथ उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद की तरफ से आने वाले वाहनों की तालाशी ले रहे थे। इस दौरान कार नंबर यूके 07 बीएफ 9963 को रोक जब तालाशी ली तो कार की डिग्गी में रखें हरे रंग के बैग से तीन लाख रुपये की नकदी बरामद कर ली।

कार सवार उर्मिला देवी पत्नी भजन साह निवासी वार्ड नंबर 6 जाफरपुर बेलसंड जिला सीतामढ़ी बिहार हाल निवासी द्वाराहाट अल्मोड़ा से जब बरामद की गई धनराशि के संबंध में साक्ष्य मांगे तो वह कोई वैद्य प्रमाण उपलब्ध नहीं करा पाई। बरामद धनराशि संबंधित कोई दस्तावेज बैंक स्टेटमेंट उपलब्ध न करवा पाने पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी देते हुए बरामद की गई धनराशि को जब्त कर नियमानुसार कार्यवाही की गई।स्टैटिक सर्विलांस व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने चेङ्क्षकग के दौरान गौला रोड पर शहीद स्मारक स्थल के पास पिकअप वाहन से जा रहे व्यापारी से एक लाख 91 हजार 350 रुपये बरामद कर जब्त कर लिए है। टीम ने व्यापारी से रुपये से संबंधित कागजात मांगे तो वह नहीं दिखा पाया। टीम के सदस्यों ने आदर्श आचार संहिता को प्रभावी रूप प्रदान करने के लिए विस्तृत कार्रवाई शुरू कर दी। टीम में एसएसटी प्रभारी दीप चंद्र सनवाल, पुलिस उपनिरीक्षक दिलीप कुमार, महेश ङ्क्षसह डसीला और मदन ङ्क्षसह चौहान आदि शामिल थे।

 

 

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.