केंद्रीय गृह मंत्रालय की चिट्ठी पर राज्य के गृह विभाग ने सीआइडी को जांच का आदेश दिया है। चर्च की इन खरीदी गई जमीनों की कीमत अरबों में बताई जा रही है। केरल की बिलिवर्स चर्च ऑफ इंडिया ने फॉरेन कंट्रिब्यूशन रेगुलेशन एक्ट-2010 (एफसीआरए) के तहत मिलने वाले विदेशी फंड का दुरुपयोग कर झारखंड में अरबों रुपये की जमीन खरीदी है। अधिकांश जमीन रांची, खूंटी, लोहरदगा, लातेहार, चतरा व चाईबासा जिले में खरीदी गई हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय से ब्योरा मिलने के बाद झारखंड सरकार की गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने अपराध अनुसंधान विभाग (सीआइडी) को जांच का आदेश दिया है।
जांच रिपोर्ट शीघ्र देने को कहा गया है, ताकि केंद्रीय गृह मंत्रालय को इसका ब्योरा सौंपा जा सके। केंद्रीय गृह मंत्रालय से मिले पत्र में बताया गया है कि केरल की बिलिवर्स चर्च ऑफ इंडिया ने झारखंड में कई जगहों पर जमीन खरीदी है। कुछ जगहों पर पारिश चर्च, वोकेशनल सेंटर व होप सेंटर बनाने के नाम पर भी जमीन खरीदी गई हैं। अब सीआइडी की जांच होने के बाद ही विदेशी फंड के दुरुपयोग की जानकारी सामने आएगी।