



HMSI (हौंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया) ने अपने बचे हुए स्टॉक की बिक्री के लिए कंपनी BS4 रजिस्टर्ड वाहनों पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इन सभी वाहनों की कीमतें BS6 टू-व्हीलर्स के मुकाबले काफी कम हैं। BS4 रजिस्टर्ड वाहनों की 31मार्च 2020 तक पूरी बिक्री नही छप पायी, जिस वजह से कंपनी के पास स्टॉक की संख्या ज्यादा है। अपने स्टॉक को खत्म करने के लिए HONDA कंपनी नये प्रकार के आकर्षक ऑफर निकाल रही है।
ये वाहन पूरी तरह से नए है और इनका इस्तेमाल नही किया गया है। Honda ने अपने BS4 टू-व्हीलर्स बिक्री के लिए ऑनलाइन बुकिंग के तौर पर नया अभियान चलाया है। इन टू-व्हीलर्स कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा और नाम, ईमेल और फोन नंबर जैसी व्यक्तिगत जानकारी देनी होगी। मॉडल के साथ डीलरशिप का भी चुनाव करना होगा। आप इन वाहनों को लोन पर भी ले सकते है।