हिमाचल भाजपा विधायक दल की बैठक राज्य अतिथि गृह पीटरहाफ में वीरवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शाम सात बजे शुरू होगी। कोरोना वैक्सीन लगाने में हिमाचल देशभर में पहले नंबर पर है। यहां पर लगभग 100 फीसद लोगों को कोरोना की पहली डोज लग चुकी है। प्रदेश की इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रंटलाइन वर्कर्स के अलावा आम लोगों को वर्चुअली संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन कैसे किया जाना है, इसकी रूपरेखा विधायक दल की बैठक में तय की जाएगी। पार्टी इसके लिए विधायकों और अन्य बड़े नेताओं की ड्यूटी जिला और ब्लाक स्तर पर लगाएगी।फ्रंटलाइन वर्कर और अन्य लोग प्रधानमंत्री के संबोधन को लाइव देख व सुन सकें, इसके लिए प्रदेशभर में 90 एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी। विधायक दल की बैठक के लिए केवल सिंगल एजेंडा ही तय किया गया है। इसके अलावा लाहुल स्पीति में मुख्यमंत्री की मौजूदगी में मंत्री व एक अन्य पदाधिकारी के बीच हुई नोकझोंक से पार्टी की छवि पर क्या असर पड़ा, सेब के दामों को लेकर पार्टी की क्या रणनीति रहेगी इन सभी मसलों पर भी बैठक में चर्चा की जाएगी।
लाहुल-स्पीति व पांगी में होने वाले पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव तथा उप-चुनाव के मुद्दे पर भी बैठक में मंथन होगा। संसदीय कार्यमंत्री सुरेश भारद्वाज ने इसकी पुष्टि की है। कोरोना टीकाकरण का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह सितंबर को प्रदेश की जनता व फ्रंट लाइन वर्कर्स को शाबाशी देंगे। इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर विधायक दल की बैठक में मंथन होना है।