चमोली जिले में बुधवार को दिनभर बारिश रही, जबकि हेमकुंड साहिब के साथ ही बदरीनाथ की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई। मौसम का मिजाज बदलने से ठंड लौट आई है। लोगों ने फिर से गरम कपड़े निकाल दिए हैं। वहीं केदारनाथ धाम समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हुई।
चमोली जिले में देश के अंतिम गांव माणा और बदरीनाथ धाम में जमकर बारिश हुई, जिससे लोग अपने कमरों में ही दुबके रहे। हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ, लाल माटी सहित नीती और माणा घाटियों में बर्फबारी हुई। बुधवार को तड़के तीन बजे से शुरू हुआ बारिश-बर्फबारी का दौरान देर शाम तक जारी रहा ।
बारिश-बर्फबारी के कारण यहां ठंड बढ़ गई है। वहीं, जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग व निचले इलाकों में दिनभर रुक-रुककर हल्की बारिश होती रही। बुधवार को तड़के से ही केदारनाथ धाम में हल्की बारिश होती रही। दिन चढ़ने के साथ यहां हल्की बर्फ भी गिरी। जबकि हिमालय पर्वत श्रृंखलाओं के साथ दुग्ध गंगा, चोराबाड़ी व वासुकीताल क्षेत्र में अच्छी बर्फबारी हुई। मद्महेश्वर व तुंगनाथ के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है। मौसम के बिगड़े मिजाज से केदारपुरी में भी ठंड बढ़ गई है।