उत्तराखंड के हरिद्वार में रविवार को कोरोना मरीज की पुष्ठि होने की फर्जी खबर ने हड़कंप मचा दिया। खुद को बड़े कहने वाले मीडिया घरानों में भी इस खबर को कई तरीकों से बे्रक किया। लेकिन यह खबर कतई फर्जी थी। पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हरिद्वार में बीती रात अफवाह के चलते लोग रात भर जागते रहे। यहां लोग बता रहे थे कि जाग जाओ इस समय जो सो रहा है वह सुबह नहीं जाग पायेगा। इससे पूरे हरिद्वार में अफरातफरी मच गई। लोग घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गए। अफवाहें इस कदर उड़ी कि कई जगहों पर लोग बदहवास तक हो गए। बताया जा रहा है कि शिवालिकनगर वाले एरिया में यह अफवाह बहुत तेजी से फैली। लेकिन वास्तव में ऐसा कुछ भी नहीं था।
इस संदर्भ में एसएसपी हरिद्वार ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। अफवाह फैलाने वालों का बख्श नहीं जायेगा। पुलिस मुकदमे की तैयारी कर रही है। हालात