उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में मंगलवार सवेरे पुलिस ने मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली मार दी, बदमाश हाल ही में शहर में अंजाम दिए गए एक डबल मर्डर केस में आरोपी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भीम नाम का बदमाश मुजफ्फरनगर के खतौली का रहने वाला है।
दरअसल हरिद्वार जिले में मंगलवार सवेरे सवेरे पुलिस का सामना बदमाश से हो गया, इस मुठभेड़ में पुलिस ने बदमाश के पैर में गोली मार दी। पैर में गोली लगने से आरोपी शख्स घायल हो गया, आरोपी व्यक्ति को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि भीम नाम का एक बदमाश हाल ही में शिवालिक नगर में एक डबल मर्डर में आरोपी है, हत्या से जुड़े एक व्यक्ति को पहले ही पुलिस उठा चुकी है। कुछ दिनों पहले हरिद्वार के शिवालिक नगर में एक रिटायर्ड अधिकारी और उनकी पत्नी की हत्या कर दी गई थी, आरोपी एक व्यक्ति को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है जबकि काफी दिनों से दूसरे व्यक्ति भीम की तलाश की जा रही थी। बताया जा रहा है कि मंगलवार सवेरे पुलिस ने मुठभेड़ में भीम के पैर में गोली मार दी, घायल होने के बाद आरोपी शख्स भीम को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच गया, मौजूद अधिकारियों ने बताया इस संबंध में आधिकारिक जानकारी संबंधित अधिकारियों द्वारा मुहैया करवाई जाएगी।