भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और उनकी मंगेतर नताशा स्टानकोविक सगाई के बाद से ही चर्चा का विषय बन गए हैं। दोनों ने नए साल के आगाज के साथ ही अपने रिश्ते को भी नाम दिया था। ऐसा कर दोनों ने ही सभी को चौंका दिया था। अब जब से दोनों की सगाई हुई है तभी से सभी की निगाहें इन्हीं दोनों पर हैं।
दोनों जहां भी जाते हैं निगाहें बस इन्हीं दोनों पर टिकी रहती हैं। वहीं इनके सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। दोनों की ही तरफ से कोई भी तस्वीर अपलोड की जाती है तो उसे वायरल होने में जरा भी देर नहीं लगती। हार्दिक और नताशा भी अपने फैन्स को निराश नहीं करते। ऐसे में हाल ही में दोनों की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।
इस तस्वीर को नताशा ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किया है। तस्वीर में नताशा हार्दिक के साथ बीच पर खड़ी हैं। तस्वीर में नताशा स्टानकोविक ब्लैक कलर के स्विम सूट में नजर आ रही हैं। हालांकि दोनों की ये तस्वीर पुरानी है लेकिन फिर भी यूजर्स इसे काफी पसंद कर रहे हैं।
इसके अलावा नताशा ने अपनी अकेले भी तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में नताशा का हॉट अवतार लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। इन तस्वीरों को ना केवल इनके फैन्स बल्कि सेलिब्रिटीज भी काफी पसंद कर रहे हैं। सभी अपनी-अपनी तरह से इन तस्वीरों पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
गौरतलब है कि हार्दिक और नताशा ने 1 जनवरी 2020 को सगाई कर ली थी। जिसकी तस्वीरें दोनों ने सोशल मीडिया पर साझा की थीं। जिसे देख सभी हैरान रह गए थे। इन तस्वीरों पर सभी ने इन्हें बधाई भी दी थी। दोनों की सगाई के बाद नताशा के एक्स ब्वॉयफ्रेंड और हार्दिक की एक्स गर्लफ्रेंड ने भी अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए खुशी जाहिर की थी। वहीं उर्वशी ने तो यहां तक कहा था कि हार्दिक को कभी भी उनकी जरूरत हो तो याद करें।