



देहरादून। कांस्टेबल सीधी भर्ती प्रक्रिया मार्च माह में शुरू हो सकती है। इससे पहले सब इंस्पेक्टर और हेड कास्टेबल के लिए रैंकर्स परीक्षा होगी। उक्त परीक्षाएं भी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग कराएगा। डीजीपी अशोक कुमार ने प्रमोशन और सीधी भर्ती परीक्षा की बैठक ली। जिसमें उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी भी शामिल हुए। बैठक में तय किया गया कि सिपाही भर्ती प्रक्रिया शुरू करने से पहले प्रमोशन प्रक्रिया पूरी कर ली जाए, ताकि रिक्त पदों की स्थिति स्पष्ट हो सके।
डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि नागरिक पुलिस, अभिसूचना, सशस्त्र पुलिस के साथ ही पीएसी संवर्ग के कर्मियों की उपनिरीक्षक रैंकर्स परीक्षा और हेड कांस्टेबल के लिए प्रान्तीय योग्यता परीक्षा फरवरी मध्य तक करा ली जाएगी। इसके बाद सीधी भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। रैंकर्स भर्ती के लिए उप निरीक्षक के करीब 60 और हेड कांस्टेबल के 700 पद उपलब्ध होंगे। जबकि पुलिस सिपाही सीधी भर्ती के लिए करीब 1900 पद उपलब्ध हो सकते हैं। दोनों तरह की परीक्षा अधीनस्थ सेवा चयन आयोग आयोजित करेगा। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक (कार्मिक) पुष्पक ज्योति, डीआईजी कार्मिक नीलेश आनन्द भी उपस्थित हुए।