



बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और गौतम गुलाटी की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दोनों शादी के मंडप में सात फेरे लेते दिखाई दे रहे हैं। जिसको दिखने के बाद फैन्स अचंबित हो गए अगर इस तस्वीर को देखकर आपके मन में ख्याल आ रहा है क्या दोनों ने शादी कर ली तो आपके बता दें कि आप गलत सोच रहे हैं।
दरअसल, गौतम और उर्वशी जल्द ही एक मूवी में नज़र आने वाले हैं, जिसका नाम वर्जिन भानुप्रिया है। ये फोटो इसी फिल्म के सीन से ली गई है, जो वायरल हो रही है।
गौतम गुलाटी ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “मुबारक नहीं बोलगे? दोस्तों हमारी फिल्म वर्जिन भानुप्रिया आ रही है। उम्मीद करता हूं कि आपको ये पसंद आएगी