onwin giriş
Home उत्तराखंड चारधाम यात्रा

हरिद्वार और ऋषिकेश के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ

सोमवती अमावस्‍या के मौके पर सोमवार को उत्‍तराखंड के विभिन्‍न गंगा घाटों और अन्‍य नदियों के घाटों पर लोगों द्वारा पुण्‍य की डुबकी लगाने का सिलसिला जारी है। हरिद्वार और ऋषिकेश के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है। स्‍नान और दान का क्रम लगातारी जारी है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार के मुताबिक अब तक 27.59 लाख श्रद्धालु हरिद्वार में स्‍नान कर चुके हैं।इससे पहले सोमवती अमावस्या के अलावा सप्ताहांत और चारधाम यात्रा के चलते धर्मनगरी में रविवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा रहा। सोमवती अमावस्या स्नान पर हरकी पैड़ी समेत अन्य गंगा घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। स्‍नान के बाद श्रद्धालु मां मनसा देवी मंदिर में दर्शन को भी जा रहे हैं। जिससे यहां भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है।

स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पूजा-अर्चना की। दोपहर दो बजकर 54 मिनट के बाद अमावस्या तिथि लगने से घाटों में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ गई। सोमवार को भी सोमवती अमावस्या का स्नान है। वहीं, हाईवे और संपर्क मार्गों पर वाहनों के दबाव से जगह-जगह जाम लगता रहा।सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान के लिए लाखों श्रद्धालु धर्मनगरी आते हैं। इन दिनों चारधाम यात्रा भी चल रही है। इसके अलावा सप्ताहांत के चलते भी धर्मनगरी में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ गई है। इसके चलते होटल, लाज, गेस्ट हाउस, धर्मशाला आदि श्रद्धालुओं से पूरी तरह फुल हैं।

हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर स्नान करने वालों की सबसे ज्यादा भीड़ है। गंगा स्नान के साथ ही श्रद्धालु दान पुण्य कर मंदिरों के दर्शन कर रहे हैं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते हर की पैड़ी की प्रबंध कारिणी संस्था श्री गंगा सभा और पुलिस प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुरक्षा को व्यापक इंतजाम किए गए हैं।गंगा घाटों पर जगह -जगह पुलिसकर्मी तैनात है। मान्यता है कि आज के दिन गंगा स्नान करने से परिवार में सुख समृद्धि आती है। पंडित डा शक्तिधर शर्मा शास्त्री ने बताया कि शिव पुराण में भी सोमवती अमावस्या का उल्लेख है। पुराण और उपनिषदों में बताया गया है कि सोमवार के दिन सूर्य और चंद्रमा एक साथ होकर जब अमावस्या का निर्माण करते हैं तो उस दिन समस्त पितरों का ध्यान पृथ्वी लोक पर होता है। पुलिस प्रशासन की ओर से स्नान पर्व को लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं। पूरे मेला क्षेत्र को पांच सुपर जोन, 16 जोन और 39 सेक्टरों में बांटा गया है। अलग-अलग जिलों से पुलिस फोर्स भी मंगवाई गई है। 700 पुलिसकर्मी और छह कंपनी पीएसी भी तैनात की गई है। भारी वाहनों की शहर में नो एंट्री है।

सोमवती अमावस्या स्नान पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के बाद मां मनसा देवी मंदिर के दर्शन को पहुंच रहे हैं। भीड़ भाड़ में 9 वर्षीय कनिका अपने स्वजनों से बिछड़ गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने उसे ढूंढने का प्रयास किया। करीब घंटे भर बाद पुलिस की तत्परता और जोनल मजिस्ट्रेट डा नरेश चौधरी के प्रयासों से कनिका को ढूंढ लिया गया और उसे स्वजनों को सौंप दिया ।9 वर्षीय किशोरी कनिका ग्राम सीलनी, जिला झज्जर हरियाणा की रहने वाली है।

सोमवती अमावस्या स्नान के चलते हैं रोडवेज बस यात्रियों की भीड़ छंटने का नाम नहीं ले रही। दिल्ली रूट पर यात्रियों का जबरदस्त दबाव है। रोडवेज प्रबंधन की ओर से इस रूट पर अब तक 27 अतिरिक्त बसें भेजी जा चुकी है। हरिद्वार ऋषिकेश और हरिद्वार देहरादून रोड पर बसों के फेरे बढ़ाए गए हैं। संचालन डिपो से होने से यात्रियों को राहत है। जगह-जगह श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते रोडवेज बसें विलंब से पहुंच रही हैं।

 

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.