



साइबर ठग लगातार दून के लोगों को निशाना बना रहे हैं। रविवार को साइबर थाने में चार शिकायतें पहुंचीं। किसी को बैंक अधिकारी बन ठग लिया गया तो किसी का खाता नौकरी दिलाने के नाम पर खाली कर दिया। ऐसी ही खबर देहरादून जीएमएस रोड निवासी एक युवक की फेसबुक पर एक महिला से दोस्ती हुई जो प्यार में बदल गई। दोनों के बीच वीडियो कॉलिंग होने लगी। प्यार इस कदर परवान चढ़ा की व्यक्ति ने अपनी न्यूड वीडियो महिला को भेज दी। बस फिर वहीं हुआ जिसका अक्सर डर रहता है। जी हां महिला ने उसे पैसों के लिए ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। महिला ने 50 हजार रुपये की डिमांड की जो उसने दे दिए।
वहीं इसके बाद पीड़ित रविवार को साइबर थाने में पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। व्यक्ति ने कहा कि महिला ने उसे न्यूड वीडियो भेजने को मजबूर किया। पीड़ित का आरोप है कि महिला ने उनसी न्यूड वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली औऱ ब्लैकमेल कर पैसों की डिमांड करने लगी। महिला उसे धमकाने लगी कि अगर पैसे नहीं दिए तो वो उसे सोशल मीडिया पर डाल देगी। डर कर उसने 50 हजार रुपये भेज दिए।शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने सबसे पहले महिला का खाता सीज कराया।