onwin giriş
Home उत्तराखंड राजनीति

मुख्यमंत्री धामी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून से हल्द्वानी, पंतनगर, अल्मोड़ा एवं पिथौरागढ़ हैली सेवा का फ्लैग ऑफ किया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून से हल्द्वानी, पंतनगर, अल्मोड़ा एवं पिथौरागढ़ हैली सेवा का फ्लैग ऑफ किया। मुख्यमंत्री ने इस हैली सेवा को शुरू करवाने के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उड़ान योजना के तहत राज्य में जो हैली सेवाएं चल रही हैं, ये राज्य में एयर कनेक्टिविटी को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। इन सेवाओं से लोगों के लिए आवागमन सुविधा आसान होगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड धार्मिक एवं पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण राज्य है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को राज्य में आवागमन के लिए हर प्रकार की सुविधा मिले। राज्य में एयर कनेक्टिविटी को और विस्तार दिया जा रहा है। पवन हंस इस सेवा को सप्ताह में तीन दिन जारी रखे व सीटों की संख्या भी बढ़ाए। इस दौरान अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल , सुबोध उनियाल, सचिव दिलीप जावलकर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूकाडा सी रविशंकर, पवन हंस के महाप्रबंधक संजय कुमार उपस्थित थे।

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.